Schooling-Education

OPEN & DISTANCE EDUCATION

SCHOOL EDUCATION 

NVEA is trusted educational institute in the open & distance learning education. NVEA is working in distance and learning education since 2013. NVEA provides an oriented platform where students can take admission easily in various stream. NVEA has enrolled thousand students in open & distance education only for coaching purpose as learning institute. NVEA never compromises in terms of study of students. NVEA played pivotal role providing academic and professional educational coaching into open & distance learning theme. NVEA provides superb and excellent teaching method to the open & distance student. NVEA provides useful and most important study and examination material for the open and distance student. In the terms of study material NVEA provides a valuable E-PDF, E-content, online and offline tutorial, prerecorded lesson and chapter class wise with smart classes and much more. NVEA provides an exclusive presentation like assignment, project making, and handwritten notes, practical file a much more to the open and distance students. Offline and online classes for the open and distance education students are provided by NVEA.  Video lectures and virtual classes are also offered to the open & distance learning student. NVEA provides all educational process by the rules and regulation of the concerned and legal educational bodies. NVEA mostly provides educational study from reputed and trusted board and universities like in terms of schooling education (NIOS, RSOS) and in higher education from (IGNOU, VMOU). NVEA clarify and acclaim that NVEA has no legal affiliation with any boards and universities. NVEA only provides world’s class study and exam material, academic and professional with vocational education platform for only coaching and teaching purpose. NVEA never commit any legal affiliation with these boards and universities. NVEA always follows the study patterns, teaching patterns, study and exam tutorial everything according to these board and universities. NVEA is providing everything as definition, objectives, aims, importance’s, benefits, degree, certificate, every information and details according to these board and universities portals below here. Every student can get fully acknowledgements about open and distance learning educational process at below.

जीवन एक पाठशाला है और अनुभव उसका शिक्षक है। शिक्षा एक चेतनाभूत नियंत्रित गत्यात्मक सतत प्रक्रिया है। मनुष्य जन्म से लेकर मृत्यु तक कुछ न कुछ सीखता है। सकारात्मक बातों को सीखना शिक्षा है। शिक्षा जीवन व्यवहार सिखाती है तथा जीवन संघर्ष के लिए तैयार करती है। वस्तुतः शिक्षा वह है जो हमें आँख (अन्तर्दृष्टि) व पाँख (क्षमता) दे जो जीवन व जीविका के काम आएं। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि सिर्फ साक्षरता शिक्षा नहीं है और सूचना ज्ञान नहीं है तथा स्कूल से वंचित रहना शिक्षा से वंचित होना नहीं है। शिक्षा प्राप्ति का एक मात्र साधन स्कूल ही नहीं हैं। महान् शिक्षाविद् इवान इलीच ने तो यहाँ तक कहा है कि मेरी माँ मुझे शिक्षित करना चाहती थी इसलिए उसने मुझे स्कूल नहीं भेजा। इसका तात्पर्य यह नहीं है कि स्कूल संगठन बेमायने हैं बल्कि यह है कि स्कूल के अलावा अनौपचारिक रूप से भी सीखा जा रहा है। सिर्फ स्कूली साक्षरता एक कौशल बनकर रह जाती है जबकि सामाजिक साक्षरता शिक्षा बन जाती है। औपचारिक एवं अनौपचारिक शिक्षा परस्पर संपूर्क है। समाज में मिलने वाली अनौपचारिक शिक्षा व्यक्ति में अपना ज्ञान स्वयं सृजित करने की स्वाभाविक क्षमता को विकसित करती है। सीखना आनन्ददायी एवं सहज बन जाता है।

औपचारिक शिक्षा में जहाँ गुरु के माध्यम से सीखा जाता है वहाँ अनौपचारिक शिक्षा में एकलव्य की तरह अपने प्रयत्न से सीखा जाता है। महात्मा बुद्ध ने कहा है ‘‘अप्प दीपो भव ’’ अर्थात् अपने प्रकाश स्वयं बनो। स्वामी विवेकानन्द ने कहा है कि बालकों को सिखाने और पौधों को उगाने की बात एक ही है। पौधा प्रकृति से विकसित होता है। हम केवल उसके विकसित होने में सहायता कर सकते हैं। हम बालकों को सिखाते हैं यह बात ही सारी गड़बड़ पैदा कर देती है। हमें बालकों के लिए केवल वे संसाधन जुटा देने चाहिए कि वे अपने हाथ, पैर और कान आदि का अपनी बुद्धि से भली प्रकार उपयोग करके स्वयं को सिखा सकें।’

हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने 10 नवम्बर, 1963 ई. को शिक्षा मंत्रियों के सम्मेलन में कहा था ‘‘ मैं पूरी तरह इस बात का कायल हूँ कि सर्वसुलभ शिक्षा हमारी प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए बाकी सब चाहे वह उद्योग हो चाहे कृषि या कुछ और जो भी हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है, उसका सही ढंग से विकास तभी होगा जब पृष्ठभूमि में व्यापक स्तर पर शिक्षा होगी। ’’ सिर्फ शिक्षा के लिए वातावरण बनाने की आवष्यकता है बाकी बातों के लिए शिक्षा अपने आप वातावरण बना लेगी

नव्या, मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा (माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक,)

जैसा की आप  सभी को पता है नव्या वर्ष २०१३ से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से स्कूली विद्यार्थी जो किसी न किसी कारणवश अपना अध्ययन छोड़ चुके है अथवा आधारभूत शिक्षा से वंचित है अथवा बचपन में किसी कक्षा में असफल या अनुतीर्ण होने के कारण अथवा आर्थिक तंगी के कारण अपनी  पढाई बीच में ही छोड़ चुके थे ऐसे ही विद्यार्थियों को चाहे वो 15 साल का हो या फिर 70 साल का सभी को केवल और केवल पुनः आधारभूत शिक्षा से जोड़ने उन्हें बेसिक शिक्षा दिलाने में नव्या पिछले 8 सालो एक महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है, अभी तक नव्या द्वारा प्रदत शिक्षण प्रणाली से तक़रीबन ५५०० विद्यार्थी माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके है नव्या विद्यार्थियों को गुन्व्तापूर्ण एवं रोजगारो परक शिक्षण प्रदान करने में अपनी महती भूमिका निभाता है, नव्या पंजीकृत विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से अध्ययन के साथ साथ इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षण भी उपलब्ध करवा रहा है, नव्या अपने पंजीकृत विद्यार्थियों को सर्वोत्तम अध्ययन प्रणाली प्रदान करता है ,नव्या विद्यार्थियों को प्रत्येक कक्षा के विषयवार सभी अध्यायों के नोट्स, अध्ययन सामग्री एवं महत्वपूर्ण परीक्षा पेपर निशुल्क उपलब्ध करवाता है, नव्या अपने आधिकारिक शिक्षण एवं अध्ययन सामग्री द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल एवं उच्च शिक्षा में सफलता दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहा है,नव्या विद्यार्थियों को एसी एकिक शिक्षा प्रदान करता है जिससे विद्यार्थी 100 प्रतिशत सफलता प्राप्त करता है नव्या विद्यार्थियों को घर बैठकर ऑनलाइन एवं ऑफलाइन शिक्षण पद्धति द्वारा शिक्षा प्रदान करने में भी महती भूमिका निभाता है, किसी भी कक्षा का विद्यार्थी नव्या द्वारा प्रदत शिक्षण प्रणाली का प्रयोग कर अपनी सम्बन्धित परीक्षाओ में निश्चित सफलता प्राप्त करता है,नव्या विद्यार्थियों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा को दो स्तर पर प्रदान करता है

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा

नव्या जरूरतमंद विद्यार्थियों को मान्यता प्राप्त शिक्षण बोर्डो द्वारा अध्ययन प्रणाली द्वारा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा प्रदान करता  है माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा दिलाने हेतु नव्या फ़िलहाल राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड एवं राष्ट्रीय मुक्त विधालय संस्थान जैसे बोर्डो की मदद ले रहा है, कहने का तात्पर्य नव्या अभी सिर्फ इन दो बोर्ड द्वारा विद्यार्थियों को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, नव्या एक चीज़ दावे के साथ प्रस्तुत करत्ता है कि नव्या का इन बोर्डो के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी वैधानिक सम्बन्ध नही है, नव्या केवल इन बोर्डो द्वारा प्रदत शेक्षणिक अवसरों को विद्यार्थियों तक आसानी से पहुचाने में सिर्फ अपनी भूमिका निभाता है, नव्या विद्यार्थियों को यह भी विश्वास दिलाता है की इन बोर्डो द्वारा प्रदत शिक्षा,डिग्री,प्रमाण पत्र सभी सरकारी नौकरियों में मान्यता प्राप्त है, नव्या सिर्फ अध्ययन मात्र के लक्ष्य से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करता है

नव्या द्वारा प्रदत मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की मुख्य विशेषताए

1. कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में किसी भी कोर्स में प्रवेश ले सकता है 

2. अकादमिक,व्यावसायिक एवं वोकेशनल कोर्स और भी पाठ्यक्रम कम से कम कीमत पर संस्था द्वारा ले सकते है 

3. किसी भी कक्षा में असफल या अनुतीर्ण होने का भय नही

4. विद्यार्थी अब परीक्षा पास करने हेतु 9 मौके ले सकता है 

5. विद्यार्थी साल में दो बार प्रवेश हेतु आवेदन कर सकता है 

6. सत्र वर्ष में दो बार जनवरी एवं जुलाई में शुरू होता है 

7. प्रवेश हेतु विद्यार्थी को ट्रान्सफर सर्टिफिकेट कीआवश्यकता नही होती है 

8. विद्यार्थी एक ही सत्र में दो डिग्री या दो सर्टिफिकेट या दो डिप्लोमा कोर्स एक साथ कर सकता है 

9. किसी भी पाठ्यक्रम की फीस बिलकुल न्यूनतम होती है 

10.  विद्यार्थी किसी भी पाठ्यक्रम में आवेदन करने हेतु संस्था के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 

11.  पंजीक्रत विद्यार्थियों को निशुल्क किताबे प्रदान की जाती है 

12.  विद्यार्थी ऑनलाइन इ बुक भी प्राप्त कर सकता है 

13.  विद्यार्थी कोई भी काम करते हुए अपनी पढाई को जारी रख सकता है 

14.  उसे रेगुलर क्लासेज ज्वाइन करने की कोई आवश्यकता नही होती है 

15.  विद्यार्थी चाहे तो घर बैठकर अपनी पढाई जारी रख सकता है 

16.  संस्था द्वारा विद्यार्थी को नियमित कक्षाए प्रदान की जाती है 

17.  विद्यार्थी को प्रवेश के पश्चात् अध्ययन से सम्बन्धित नोट्स,अध्ययन सामग्री,विडियो,कंटेंट,आदि निशुल्क प्रदान किये जाते है 

18.  विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लासेस के साथ साथ ऑनलाइन पढाई भी उपलब्ध करवाई जाति है 

19.  किसी भी पाठ्यकम या कोर्स में दाखिले हेतु अधिक अंको या मेरिट की आवश्यकता नही होती है कहने का तात्पर्य विद्यार्थियों को एंट्रेंस टेस्टदेने की जरूरत नही होती है 

20.  मुक्त एवं दूरस्थ विश्व विधालयो द्वारा प्रदत सभी डिग्रीया एवं प्रमाण पत्र हमेशा मान्यता प्राप्त होते है 

21.  विद्यार्थियों को इंटरनल प्रोजेक्ट में 9 % मार्क्स प्रदान किये जाते है जिससे विद्यार्थी आसानी सेसम्बन्धित पाठ्यक्रम को उतीर्ण कर सकते है

22.   विद्यार्थियों को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा में  27 विषयों का चयन करने की स्वतन्त्रता होती है

23.  विद्यार्थियों को किन्ही पांच विषयों मा पास होना अनिवार्य होता है

24.  विद्यार्थी वर्ष में दो बार जितने चाहे विषय में परीक्षा दे सकते है

25.  विद्यार्थियों को दसवी एवं बारहवी कक्षा को पास करने के 9 मौके दिए जाते है

26.  TOC की सुविधा ले सकते है

27.  अपने भूतपूर्व परिणाम को सुधारने हेतु भी आवेदन कर सकते है

28.  कम से कम फीस द्वारा आप दसवी एवं बारहवी में प्रवेश ले सकते है है

29.  विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एवं प्रोजेक्ट के साथ सत्रांक की सुविधा भी मिलती है जिससे विद्यार्थी 50 % अंक स्वत ही प्राप्त कर सकते है

30.  विद्यार्थियों को दसवी के प्रैक्टिकल विषयों जैसे पेंटिंग एवं डाटा एन्ट्री विषयों में थ्योरी विषयों में कम अंक आने पर भी उतीर्ण किया जाता है

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा में प्रवेश लेने हेतु सम्पूर्ण जानकरी प्राप्त करने हेतु नीचे लोंग इन करे 

RSOS

NIOS

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा प्राप्त करने हेतु आवेदन करने हेतु प्रवेश,फीस,दस्तावेज,तारीख एवं अन्य सम्पूर्ण जानकारी 

दसवी एवं बारहवी कक्षा